Sarkari job: SSC- CGL के तहत भरें जायेंगे 20 हजार पद, 8 अक्तूबर तक कर सकते हैं apply, देखें पूरी Details

Sarkari job- कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL एसएससी सीजीएलइ) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन आठ अक्तूबर तक किये जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 6:22 AM

पटना. कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (एसएससी सीजीएलइ- SSC CGL ) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन आठ अक्तूबर तक किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क स्टूडेंट्स नौ अक्तूबर तक जमा कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा दिसंबर में संभावित है. वहीं, टीयर-2 की परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी. एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी.

आयु सीमा 18 से 27 वर्ष

कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गयी है. सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है. हालांकि, एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा. टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा. वहीं, टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा.

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए प्रमुख तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17-09-2022

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08-10-2022

  • आवेदन की रशीद प्राप्त करने की लास्ट डेट- 08-10-2022 (23:00)

  • ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 08-10-2022 (23:00)

  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 09-10-2022 (23:00)

  • चालान के जरिए फीस जमा कराने की लास्ट डेट -10-10-2022

  • एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तिथि – दिसंबर 2022

  • टीयर -II परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version