Sarkari Naukari: केंद्र और बिहार सरकार ने अलग-अलग विभागों में निकाली बंपर भर्तियां, ये है अंतिम तिथि
केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है. अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की संभावना ज्यादा होती है. इससे परेशानी बढ़ जाती है. इसलिए अंतिम तिथि से पहले छात्र आवेदन कर लें.
पटनाः सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाला छात्रों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है. इन विभागों में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी में निकली भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके तहत स्टेनोग्राफर सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2022 है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे अभी ही आवेदन की प्रकिया पूरा करे लें. अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की संभावना ज्यादा होती है. इससे परेशानी बढ़ जाती है.
सीमा सड़क संगठन के लिए करें आवेदन
बीआरओ के अनुसार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं वो लोग अधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 है. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक http://www.bro.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 246 पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी.
पटना एम्स में निकली भर्ती
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईआईएमएस) पटना फैकल्टी के पदों पर उम्मीदवारों अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाना होगा. होम पेज खुलने के बाद मांगे गए सभी प्रक्रिया को जरूर भर ले. विशेष रूप से बता दें कि इस भर्ती के जरिए फैकल्टी के 173 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर 2022 है. इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी भी सबमिट करनी होगी.