बिहार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही के भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है. भर्ती परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल (पायनियर) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दी गई है. योग्य उम्मीदावर जो इस पद के लिए किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे. वे विभाग के साइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम के जरिये 1 अक्टूबर 2022 तक आवेदन करें. बता दें कि इससे पूर्व अवेदन करने की अंतिम तारिख 17 सितंबर थी. कुल 108 पदों पर बहाली होनी है. उम्मीदवार की उम्र 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि घोषित कर दी है. IAF की वेबसाइट के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जबकि अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer recruitment exam) का आयोजन जनवरी 2023 के मध्य में किया जाएगा. उम्मीदवारों की न्यूनमत उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.
HSSC द्वारा 7471 शिक्षक के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर से इस पद के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022 है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयमें अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य छात्र पोर्टल पर जाकर एडमिशन शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. बता दें कि JNU admission के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2022 है. पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को निकलेगी, जबकि सकेंड मेरिट लिस्ट अक्टूबर के अंत में निकलने की संभावना है. इसके अलावे क्लासेस नवंबर में शुरू होगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से आईबीपीएस क्लर्क मेन्स 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी. इससे पहले प्रिलिमनरी परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस मिनिस्ट्रियल परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एसएससी भर्ती 2022 लिस्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल परीक्षा 10 अक्टूबर, 2022 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की जानी है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड पर आधारित होगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने रीट 2022 की परीक्षा परिणाम जारी कर दिये है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.