बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार फायर सर्विसेज में फायरमैन का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)) शेड्यूल जारी कर दिया है. पीईटी (Physical Efficiency Test) का आयोजन 8 नवंबर से किया जाना है. योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि बिहार पुलिस में कुल 2380 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 893 रिक्तियां महिलाओं के लिए और 1,487 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं.
कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) टियर 1 की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया गया था. रिजल्ट जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी होगा. संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह परीक्षा परिणाम आएंगे. बता दें कि बिहार में यह परीक्षा 26 जुलाई को हुई थी.
पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्सटेबल और SI के पदों के लिए बहाली निकाली है. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 14, 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. कुल 2503 पदों पर बहाली होनी है.
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC) ने प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के पद भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 120 पदों के लिए बहाली निकाली गई है. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2022 है.
एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन बाद बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एसससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फटाफट आवेदन करें. बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 को बंद कर दी जाएगी. हालांकि ऑनलाइन मोड में शुल्क भुगतान 9 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकेगा.
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप- I सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की शुरू जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर तक है. कुल 90 पदों पर बहाली होगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक टाउन प्लानर (Assistant Town Planner) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 10 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2022 है.