रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पांचवें चरण की परीक्षा (6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी की जानकारी बीते 27 सितंबर को दी गई थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को 8 अक्टूबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी, जिसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बढ़ा दिया है.
श्रम मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर इस समय नौकरियों के रिकॉर्ड मौके हैं. पोर्टल के अनुसार 28 सितंबर (शाम 5 बजे) को 4.77 लाख नौकरियां मौजूद थीं. यह अभी तक इस पोर्टल पर मौजूद नौकरियों की रिकॉर्ड संख्या है. बता दें कि सबसे ज्यादा रोजगार वित्त एवं बीमा, ऑपरेशन एंड सपोर्ट, होटल खाद्य सेवा एवं खानपान, हेल्थ और आईटी एंड कम्युनिकेशंस सेक्टर में हैं.
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते 25 अगस्त 2022 से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2022 है. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 05 और 06 नवंबर 2022 को किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से TSPSC के असिस्टेंट इंजीनियर की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग सुविधा को आज शुरू करने जा रहा है. एमसीसी काउंसलिंग चॉइस लॉकिंग सुविधा आज यानी 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुकी है. च्वाइस फिलिंग की सुविधा कल, 30 सितंबर, 2022 तक की जा सकती है.
गेट 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल 30 सितंबर को है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, लेकिन विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक भी फॉर्म भर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल की शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के 11 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा. बंगाल के शिक्षा मंत्री ने इस बात की घोषणा की है.