Sarkari Naukari: बिहार में 759 पदों पर होगी बहाली, स्वास्थ्य व विधि समेत इन विभागों में नयी पोस्ट बनी…
Sarkari Naukri Bihar: बिहार में जज व इंजीनियर समेत 759 पदों के सृजन की अनुमति दे दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग व विधि विभाग समेत कई अन्य विभागों में इन पदों के सृजन को हरी झंडी मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये तय किया गया.
Sarkari Naukri Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. राज्य में अब 759 नये पद सृजित कर दिये गये हैं जिनपर अब बहाली की तैयारी शुरू की जाएगी. ये पद विभिन्न विभागों में सृजित किये गये हैं जिनमें स्वास्थ्य, विधि आदि विभाग शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में इसकी स्वीकृति दी गयी.
सबसे अधिक पद योजना एवं विकास विभाग में
759 पदों में सबसे अधिक 534 पद योजना एवं विकास विभाग में सृजित किये गये हैं. यहां अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के कनीय क्षेत्रिय अन्वेषक के लिए पद बनाये गये हैं. जानकारी दी गयी कि 534 प्रखंडों में एक-एक अन्वेषक तैनात होंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य व विधि विभाग में भी नये पद सृजित किये गये. मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों को हरी झंडी मिली है.
स्वास्थ्य विभाग में भी नये पद सृजित
स्वास्थ्य विभाग में भी नये पद सृजित किये गये हैं. सूबे के 11 सदर अस्पतालों में ओटी असिस्टेंट के 44 नये पदों के सृजन को हरी झंडी दी गयी. वहीं बिहार खेल विश्विद्यालय राजगीर के प्रशासनिक कार्यों के लिए 31 पद बनाए गये.
Also Read: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 40 प्रमुख एजेडों पर लगी मुहर, करोड़ों रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी
इंजीनियरिंग और पॉल्टेकनिक कॉलेजों में शिक्षकों के पद
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग और पॉल्टेकनिक कॉलेजों में शिक्षकों के 64 पद सृजित किये गये. पशु एवं मत्सय विभाग में जूनियर इंजीनियर के 4 पदों को स्वीकृति मिली है.
इन विभागों में भी बहाली…
कैबिनेट बैठक में 37 न्याय मंडलों में 37 ऑफिस इंचार्ज एवं 37 टेक्निकल असिस्टेंट सह को-ऑर्डिनेटर समेत 74 स्थायी पदों को हरी झंडी दी गयी. ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉल्टेकनिक गोपालगंज और सीतामढ़ी पॉल्टेकनिक संस्थान के लिए 14 टेक्निकल पदों को अनुमति भी मिली.
बीपीएससी से सीधी नियुक्ति भी होगी…
खनिज विकास पदाधिकारी के 9 पद, सहायक निदेशक के 3 पद, उपनिदेशक के 11 पद, और अपर निदेशक के 2 पद पर बीपीएससी से सीधी नियुक्ति होगी.गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 40 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
Posted By: Thakur Shaktilochan