13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1539 फार्मासिस्टों की होगी नियुक्ति, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

पटना उच्च न्यायालय ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को आदेश दिया था कि पहली जुलाई 2023 के पहले 12 वीं के बाद बी फार्मा और एम फार्मा के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन लिया जाये. उसके बाद आयोग ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग एक बार फिर से फार्मासिस्ट पदों पर नियुक्ति को लेकर गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट को खोलने जा रही है. राज्य में कुल 1539 फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जानी है. इसको लेकर तकनीकी सेवा आयोग ने वैसे सभी अभ्यर्थियों जिन्होंने डिप्लोमा इन फार्मेसी, बी फार्मा और एम फार्मा की डिग्री हासिल की है, उन सभी को ऑनलाइन आवेदन का मौका दे दिया है.

नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल को पहली बार निकला था विज्ञापन

आयोग द्वारा फार्मासिस्ट पदों पर नियुक्ति के लिए पहली बार पांच अप्रैल 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें सिर्फ डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों को अवसर दिया गया था जबिक बी फार्मा और एम फार्मा के अभ्यर्थियों को इससे अलग रखा गया था. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा गुरुवार से सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन का रास्ता खोल दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक निर्धारित की गयी है.

पटना हाईकोर्ट ने आयोग को दिया था आवेदन लेने का निर्देश

बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद माननीय पटना उच्च न्यायालय ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को आदेश दिया था कि पहली जुलाई 2023 के पहले 12 वीं के बाद बी फार्मा और एम फार्मा के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन लिया जाये. उसके बाद आयोग द्वारा यह आदेश निकाला गया है.

Also Read: बिहार के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1113 अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

ग्रेजुएट्स की भर्ती से गुणवत्ता में होगा सुधार

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार फार्मासिस्ट पद पर बी फार्मा , डी फार्मा और फार्म डी के छात्र योग्य होते है. फार्मासिस्ट पद पर फार्मेसी ग्रेजुएट्स को लेने से मरीजों को ड्रग रिएक्शन और भंडारण के गुणवत्ता में सुधार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें