बिहार में रिटायर्ड शिक्षक अब बनेंगे साधनसेवी, 1611 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने बिहार में प्रखंड साधन सेवी के 1611 पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. इस नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रखंडवार पैनल बनाया जाएगा. जिसके लिए जिला स्तर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 10:06 PM
an image

बिहार के 537 प्रखंड अथवा शहरी संसाधन केंद्रों के लिए प्रखंड साधन सेवी की नियुक्ति की जानी है. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में तीन साधन सेवी नियुक्ति किये जाने हैं. इस तरह शिक्षा विभाग प्रखंड साधन सेवी के 1611 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने यह निर्णय लिया है. ये प्रखंड साधन सेवी 20 हजार रुपये मासिक मानदेय पर रखे जाने हैं. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि इस नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रखंडवार पैनल निर्माण के लिए जिला स्तर से विज्ञप्ति जारी की जाये.

22 जुलाई तक आवेदन

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन सेवा निवृत्त शिक्षकों का प्रखंड वार पैनल तैयार किया जायेगा. इसके लिए सेवा निवृत्त शिक्षकों को 22 जुलाई तक आवेदन करने होंगे. उन्हें यह आवेदन प्रखंड कार्यालय पर करने होंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आवेदन प्राप्त करेंगे. इन आवेदनों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति को सौंपा जायेगा.

15 जुलाई तक जिला स्तरीय चयन समिति का गठन 

जिला शिक्षा पदाधिकारी 15 जुलाई तक जिला स्तरीय चयन समिति गठित करेंगे. जिला चयन समिति की बैठक 24 से 31 जुलाई तक की जायेगी. गठित की जाने वाली जिला स्तरीय चयन समिति की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे. समिति में कुल पांच सदस्य होंगे.

20 हजार रुपये मिलेगा मासिक मानदेय

जिला चयन समिति आवेदकों के चयन के लिए प्रखंडवार पैनल तैयार करेगी. पैनल निर्माण में प्रथम स्थान पर ऐसे अवकाश प्राप्त शिक्षक को रखा जायेगा, जिसकी सेवा निवृत्त की अवधि की तिथि अंत में अर्थात 65 साल की आयु सबसे बाद में पूरी करते हों. प्रखंड शिक्षा पदााधिकारी की अनुशंसा पर चयनित प्रखंड साधन सेवी को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

Also Read: पीयू, पीपीयू, मगध समेत 6 विश्वविद्यालयों की परीक्षा लेने और परिणाम जारी करने की टाइमलाइन घोषित, जानें डिटेल्स
वेबसाइट पर देख सकते हैं आवेदन पत्र का प्रारूप 

इस आशय के आदेश राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने जारी किये हैं. इस पद के आवेदन पत्र का प्रारूप बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की की वेबसाइट www.bepcssa.in पर देखा जा सकता है.

Exit mobile version