पटना. चयनित अभ्यर्थियों द्वारा योगदान नहीं करने से बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के लिए विभिन्न पदों पर हुई बहाली में 1953 पद खाली रह गये हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंतिम मौका देने का आदेश जारी कर दिया है.
निर्धारित तारीख तक चयनित योगदान नहीं करते हैं, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी. इनकी जगह उन अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, जिनका नाम मैरिट चयनितों के बाद है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने अमीन के 4950, कानूनगो के 530, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ) के 275 और लिपिक के 550 पदों पर नियुक्ति की थी. यह बहाली संविदा के आधार पर हुई थी.चयन की अंतिम सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गयी थी.
पदनाम बहाली ज्वाइनिंग रिक्त
-
अमीन 4950 3451 1499
-
कानूनगो 550 339 211
-
एएसओ 275 220 55
-
लिपिक 550 362 188
कोविड के कारण बड़ी संख्या में चयनितों ने योगदान नहीं दिया. 27 जून , 2020 से दो दिसंबर तक कई अवसरों के बाद भी कई चयनित अभ्यर्थियों द्वारा योगदान नहीं किया गया.
भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने सभी को अंतिम मौका देते हुए नियुक्ति रद्द करने का आदेश जारी किया है. वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर योगदान नहीं किया है उन्हें योगदान के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है.
25 से 27 फरवरी के बीच निर्धारित तिथियों के अनुसार अपना योगदान भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान शास्त्रीनगर, पटना) में नहीं देने पर उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से पद भर दिया जायेगा. सेकेंड लिस्ट में करीब दो हजार नाम हैं.
Posted by Ashish Jha