Loading election data...

Sarkari Naukri 2020 : बिहार में 100 माइनिंग इंस्पेक्टर और 40 खनिज विकास अधिकारी होंगे नियुक्त

खनन विकास अधिकारियों की बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. मार्च, 2021 तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2020 6:15 AM

पटना. राज्य में नये साल में 100 माइनिंग इंस्पेक्टर और 40 खनिज विकास अधिकारियों की नियुक्ति होगी. इससे राज्य में अवैध खनन पर नियंत्रण और राजस्व वसूली सहित अन्य कामों में खान एवं भूतत्व विभाग को मदद मिल सकेगी.

खनन विकास अधिकारियों की बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. मार्च, 2021 तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है.

वहीं, विभाग को तुरंत आवश्यकता होने के कारण माइनिंग इंस्पेक्टरों की नियुक्ति फिलहाल संविदा से करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, इनकी स्थायी नियुक्ति के लिए भी विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी है.

सूत्रों का कहना है कि खान एवं भूतत्व विभाग में लंबे समय से कर्मियों और अधिकारियों की कमी रही है. 2017 में 23 माइनिंग इंस्पेक्टरों (श्रेणी-3) की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी थी.

इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. इसके साथ ही खनिज विकास पदाधिकारी (श्रेणी-2 राजपत्रित) के 12 पदों के लिए भी बीपीएससी को अधियाचना भेजी गयी थी. बीपीएससी के माध्यम से 11 खनिज विकास पदाधिकारियों की नियुक्ति हो गयी थी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version