पटना : अगले डेढ़ महीने में प्रदेश में पांच बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित होंगी. ये वे परीक्षाएं हैं, जो पहले ही आयोजित होनी थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इनमें देरी हुई.
पांच परीक्षाओं में दो पीटी जबकि दो मुख्य परीक्षाएं होंगी, जबकि एक सामान्य लिखित परीक्षा होगी. इनमें तीन का आयोजन बीपीएससी, जबकि दो का आयोजन बीएसएससी करेगा.
इनकी तिथि घोषित कर दी गयी है और इनमें कुल मिला कर दो लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. सर्वाधिक 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी बीएसएससी द्वारा ली जाने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी लगभग 50 हजार होगी.
उर्दू अनुवादक और राजभाषा सहायक (उर्दू) की परीक्षा भी अगले वर्ष जनवरी में होने की संभावना है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जेइ सिविल के पद पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग भी इसी महीने शुरू की जायेगी जिसकी तिथि अगले दो तीन दिनों में जारी होगी. सहायक अभियंता परीक्षा (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल) अगले वर्ष 20-21 मार्च को होगी.
31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा : 6 दिसंबर
सहायक वन संरक्षक परीक्षा : 1-17 दिसंबर
65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा : 25-28 नवंबर
प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा : 13 दिसंबर
सहायक उर्दू अनुवादक परीक्षा : 25 दिसंबर
66 वीं बीपीएससी पीटी
उर्दू अनुवादक
राजभाषा सहायक (उर्दू)
जेइ काउंसेलिंग सिविल
Posted by Ashish Jha