Sarkari Naukri: कोरोना महामारी और Lockdown के बीच बिहार में बंपर वैकेंसी, इस विभाग में 1430 पदों पर निकली भर्तियां
Sarkari naukri 2021: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जूनियर रेजिडेंट के 1430 पदों पर सरकार ने भर्ती निकाली है. इनमें 572 पद जेनरल कोटा, 257 ईबीसी, 171 बीसी, 229 एससी, 15 एसटी और 143 EWS कोटा की सीट शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई हैं.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकाली है. विभाग द्वारा जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर करीब 1430 वैकेंसी निकाली गई है. बता दें कि इससे पहले विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के भी 6300 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली थी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जूनियर रेजिडेंट के 1430 पदों पर सरकार ने भर्ती निकाली है. इनमें 572 पद जेनरल कोटा, 257 ईबीसी, 171 बीसी, 229 एससी, 15 एसटी और 143 EWS कोटा की सीट शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई हैं.
सीधी भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयन- नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन सभी पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाएगी. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर नौकरी मिलेगी. अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी पदों के लिए 65,000 का पे स्केल है.
ये हैं योग्यता- जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए विभाग ने बताया है कि न्यूनतम एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य होगी. वहीं आवेदन कर्ता की उम्र का भी पैमाना डिसाइड किया गया है. बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए जेनरल कैटगरी के लिए 37 साल है. वहीं आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट http://shsbrecruitment.bihar.gov.in:8081/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं इससे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने क्रमशः विज्ञापन संख्या 04 / 2021- 16/2021 और 17/2021 के खिलाफ विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बीटीएससी बिहार एमओ भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर 04 मई 2021 से आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 मई 2021 है. कोरोना महामारी और Lockdown के बीच बिहार में बंपर वैकेंसी तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By: Avinish Kumar Mishra