24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2021: बिहार के सरकारी विभागों में चल रही भर्तियां, जानिए कहां कैसे करना है आवेदन

बिहार सरकार के बहुत से विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. खास कर बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होनेवाली है.

पटना. बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार के बहुत से विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. खास कर बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होनेवाली है.

बिहार में भी हाल ही में दो अलग-अलग विभागों में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जानते हैं किन सरकारी विभागों में युवा पा सकते हैं नौकरी का सुनहरा अवसर.

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने के लिए आपको सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा. इन पदों पर आवेदन 18 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2022 है.

इसी प्रकार बिहार के स्वास्थ्य विभाग भी यहां के बेरोजगारों के लिए नौकरी का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां जूनियर रेजिडेंट के 1062 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इसके तहत सेलेक्शन होने पर उम्मीदवार को स्टेट के मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल्स में नियुक्ति दी जाएगी.

नियुक्ति 2021 के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य विभाग के जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर विस्तार से मिल सकती है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 24 दिसंबर 2021.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें