Sarkari Naukri 2022 bihar News बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कला एवं संस्कृति सेवा के तहत कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीपीएससी ने कला एवं संस्कृति पदाधिकारी की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. 29 जनवरी को पटना जिला मुख्यालय में एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. सामान्य अध्ययन की प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक आयोजित होगी.
प्रारंभिक परीक्षा (PT) में सभी उम्मीदवारों को शामिल होना अनिवार्य है. पीटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ही आगे की परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. किसी उम्मीदवार को डाक या ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.
आयोग का मानना है कि परीक्षार्थी पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके होंगे . उनका प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. जिसे परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी तरह की आपत्ति 21 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं. उसके बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
बता दें कि संस्कृति पदाधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता पहले से तय है. जिसको पूर्ण नहीं करने वालों की उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी. साथ ही आयोग की निर्धारित उम्र सीमा को भी परीक्षार्थियों को पालन करना होगा. निर्धारित उम्र सीमा से अधिक या कम होने पर परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी. मालूम हो कि परीक्षा 38 पदों के लिए होगी. इसमें 14 पद अनारक्षित, जबकि 4 पद इडब्ल्यूएस (EWS) के लिए है. एससी (SC) के लिए 4, एसटी (ST) के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सात, पिछड़ा वर्ग के लिए पांच और पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए एक पद आरक्षित है.
इस पद के लिए वेतनमान 34 हजार 500 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ-साथ नाट्यकला में पीजी की डिग्री जरूरी है. चयन की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को तीन स्तर से गुजरना पड़ेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे. फिर लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार साझात्कार देंगे. जिसके बाद आयोग की ओर से चयनित उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी.