बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) भर्ती 2021 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2022 से शुरू है. इसके लिए सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा में पास कैंडिडेट आवेदन करेंगे. बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती मुख्य परीक्षा नवंबर में होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 है.
बिहार में अमीन और क्लर्क के 2506 पदों के लिए बहाली निकाली गई है. भर्ती बिहार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय विभाग के अंतर्गत होगी. बहाली अमीन, क्लर्क, कानूनगो व असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर पद के लिए होगी. इस पद के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक होनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है.
CISF recruitment 2022: 540 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं. उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू की जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 अक्टूबर को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.
IOCL ने पाइपलाइन डिवीजन के विभिन्न स्थानों में 56 गैर-अधिकारी के रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 12 सितंबर को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) में बंपर वैकेंसी पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. चयनित उम्मीदवारों को 3 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में एग्जिक्टिव के कुल 650 रिक्तियों को भरा जाएगा. इस पद के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
सेना ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स ने भर्ती रैली नोप्टिफिकेशन जारी किया है. सीआरपीएफ भर्ती रैली 10 से 22 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में आयोजित की जाएगी. 18 से 28 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस सीआरपीएफ भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. कुल 400 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.
सशस्त्र सीमा बल में 10वीं पास उम्मीदवारों की डायरेक्ट भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है. कुल 399 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. स्पोर्ट्स कोटा से संबंधित उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एसबीआई ने कुल 1673 पीओ के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनमें से 1600 नियमित हैं और 73 बैकलॉग रिक्त पद हैं. SBI PO के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए sbi.co.in/careers या ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारिख 12 अक्टूबर 2022 है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
बिहार सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कार्यालय परिचारी के 238 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 31 सितंबर 2022 तक है. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 के लिए परीक्षा केंद्र के संबंध में आयोग द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. नोटिस मामूली सुधार और परीक्षा केंद्रों और परीक्षा केंद्र कोड के बारे में है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा और पटना सहित 7 परीक्षा केंद्रों में मामूली बदलाव किए हैं. बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 के लिए प्रवेश पत्र 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. बीपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य बिहार राज्य में कुल 807 रिक्त पदों को भरना है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) फाइनल आंसर की जारी कर दी है. CUET PG अंतिम उत्तर कुंजी 1 सितंबर से 12 सितंबर के बीच आयोजित प्रवेश परीक्षा की सभी पालियों के लिए जारी की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी फाइनल आंसर की 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 16 सितंबर को, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अनंतिम सीयूईटी पीजी आंसर की और उम्मीदवारों द्वारा दर्ज प्रतिक्रियाएं जारी की थी.