29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2022 : बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, BPSC समेत इन विभागों में 2751 पदों पर होगी बहाली

Sarkari Naukri 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार जल्द ही दिखने वाली है. कृषि, डेयरी और बीपीएससी में 2751 पदों पर बहाली की तैयारी चल रही है. कृषि पदाधिकारी से लेकर सहायक तक के पद भरे जाएंगे.

Sarkari Naukri Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी अभी सबसे गरम मुद्दा है. सियासी उलटफेर के बाद जब सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी तो नौकरी को लेकर ही सबसे अधिक सवाल नयी सरकार से किये गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने संबोधन में भी युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे का जिक्र किया था. इस बीच अब बिहार में 2751 पदों पर बहाली की तैयारी की जा रही है.

कृषि विभाग के 2667 पदों को भरा जाएगा

बिहार में कृषि विभाग, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग और बीपीएससी में 2751 पदों पर बहाली निकलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी तैयारी भी विभाग की ओर से हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कृषि विभाग में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर माली तक के 2667 पद हैं. वहीं पशु व मत्स्य संसाधन विभाग में 40 पद डेयरी फिल्ड ऑफिसर के रिक्त हैं. कृषि विभाग में जिन 2667 पदों को भरा जाएगा उनमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 774 पद हैं. बीपीएससी के माध्यम से ये बहाली होगी.

बीपीएससी में सहायक की नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी में 44 सहायक की नियुक्ति भी की जाएगी. इन पदों पर बहाली के लिए जल्द ही आवेदन भी मंगाये जाने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है और सामान्य प्रशासन विभाग से इन पदों पर बहाली के लिए रोस्टर क्लियरेंस हो चुका है. बीपीएससी में कर्मचारियों की कमी इन पदों पर भर्ती के बाद खत्म हो जाएगी.

Also Read: RJD के मंत्री सीएम नीतीश कुमार का करेंगे प्रचार, नयी गाड़ी को कहेंगे NO, तेजस्वी यादव की 6 सलाह पढ़ें…
पशु संसाधन विभाग में बहाली

बिहार सरकार के पशु संसाधन विभाग में 40 डेयरी फिल्ड ऑफिसर या डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेज दिया है. वैसे अभ्यर्थी जो डेयरी टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग किये हैं यानी बीटेक डिग्री होल्डर हैं वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें