पटना. केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने नयी नियुक्ति के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल जनवरी से दिसंबर के बीच एसएससी ने एमटीएस, सीजीएल, सीएचएसएल, दिल्ली पुलिस एमटीएस, एसएससी जीडी कांस्टेबल, सेलेक्शन पोस्ट समेत तमाम भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.
जारी कलैंडर के अनुसार, एसएससी की 2021 की तीन बड़ी भर्तियों (सीजीएल, एमटीएस और सीएचएसएल) की अधिसूचना भी दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच निकलेगी.
इन परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इतना ही नहीं उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
बिहार जैसे राज्य में लाखों युवा इन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. बिहार में राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया जैसे शहरों के हजारों छात्र इन परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना के कारण लोगों में इस बात की आशंका थी कि अगले साल आयोग परीक्षाओं का आयोजन करेगा या नहीं.
-
CGL-2021 का नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी होगा. इसके लिए 23 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे. सीजीएल टियर-1 की परीक्षा अप्रैल 2022 में होगा.
-
SSC-CHSL (10+2) परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 1 फरवरी को जारी होगा. इस परीक्षा के लिए 7 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की परीक्षा मई में आयोजन किया जाएगा.
-
कांस्टेबल जीडी सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 22 फरवरी 2023 को निकलेगा. इसके लिए 31 मार्च 2023 तक आवेदन लिए जाएंगे. जून 2023 में परीक्षा होगी.
-
SSC-MTS (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 22 मार्च को जारी होगा. 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे. जून 2022 में टियर-1 की परीक्षा होगी.
-
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 10 मई 2022 को जारी होगा. इसके लिए 9 जून तक आवेदन लिए जाएंगे. परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी.
-
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियर भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 17 मई को जारी होगा. 16 मई तक आवेदन लिए जाएंगे. सितंबर में परीक्षा होगी.
-
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल का नोटिफिकेशन 4 जुलाई को जारी होगा। नवंबर में परीक्षा होगी.
-
दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 14 अगस्त को जारी होगा. इसके लिए आवेदन 13 सितंबर 2022 तक लिए जाएंगे। परीक्षा दिसंबर 2022 में होगी.
-
साइंटिफिक असिस्टेंट आईएमडी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 29 अगस्त 2022 को आएगा और परीक्षा जनवरी 2023 में होगी.
-
दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 11 अक्टूबर 2022 को जारी होगा. परीक्षा फरवरी 2023 में होगी.
-
जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 28 नवंबर को जारी होगा. आवेदन 27 दिसंबर 2022 तक लिए जाएंगे. टियर-1 परीक्षा मार्च 2023 में होगी.
-
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 5 दिसंबर 2022 को और परीक्षा अप्रैल 2023 में होगी.
-
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जिक्यूटिव (महिला, पुरुष) भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 9 जनवरी 2023 को निकलेगा. आवेदन 12 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे. परीक्षा मई 2023 में होगी.
Posted by Ashish Jha