Loading election data...

Sarkari Naukri 2022: 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां के लिए फटाफट करें आवेदन, 59,000 मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022 में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आपने अगर अब तक आवेदन नहीं किया है तो फिर फटाफट इस पद के लिए आवेदन कर दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 3:03 PM

Sarkari Naukri Bihar सरकारी नौकरी की तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, DLRS ने एएसओ, क़ानूनगो, अमीन एवं लिपिक पदों पर 10,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आपने अगर अब तक आवेदन नहीं किया है तो फिर फटाफट इस पद के लिए आवेदन कर दें. सरकारी नौकरी का यह सुनहरा मौक़ा हाथ है.आप इसे हाथ से नहीं जाने दें.

फटाफट आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर आवेदन (Bihar DLRS Recruitment 2022 Apply Online) जमा कर लें.क्योंकि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर तक ही है.भर्ती के माध्यम से कुल 10,101 (Bihar DLRS Recruitment 2022 Vacancy) पद भरे जाने हैं. जिनमें अमीन के 8244, कानूनगो के 758, लिपिक के 744 एवं एएसओ के 355 पद शामिल हैं.

शैक्षिक योग्यता

कानूनगो – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव

एएसओ – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव

अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

लिपिक – ग्रेजुएशन

वेतन

एएसओ – 59000

कानूनगो – 36000

अमीन – 31,000

लिपिक – 25000

आयु सीमा

एएसओ – 21-27 वर्ष

कानूनगो – 18-37 वर्ष

अमीन – 18- 37 वर्ष

लिपिक – 21-40 वर्ष

Next Article

Exit mobile version