16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार के स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की होगी नियुक्ति, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Sarkari Naukri Bihar: बिहार के स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. अब राज्य के हर हाइस्कूल और इंटर स्कूल में कंप्यूटर के एक-एक शिक्षक होंगे.

Sarkari Naukri 2023: बिहार में अब सात हजार से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. सूबे के हर हाइस्कूल और इंटर स्कूल में कंप्यूटर के एक-एक शिक्षक होंगे. राज्य सरकार ने हाइस्कूल और इंटर स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है.

अपर मुख्य सचिव बोले

राज्य कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. इसके तहत बहाल किये जाने वाले कंप्यूटर शिक्षकों को सभी हाइस्कूल व इंटर स्कूलों में तैनात किया जायेगा. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 7360 है.

विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध होगी

ऐसे में सभी विद्यालयों में शिक्षकों के पद सृजित होने के बाद विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध होगी. कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कोर्स पूरा करने में मदद मिलेगी. बुधवार की राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

Also Read: Sarkari Naukri In Bihar: नीतीश कुमार देंगे 75 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस की नौकरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी
एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रिक्त पद भरे जाएंगे

कैबिनेट ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, यूनानी और होमियोपैथिक कॉलेज की मान्यता को बहाल रखने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के न्यूनतम मानक के अनुरूप एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रिक्त पदों पर कंट्रेक्ट के आधार पर नियुक्ति या नियमित नियुक्ति-प्रोन्नति जो पहले हो, की स्वीकृति दी गयी.

इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के लिए..

राज्य में सरकारी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 46 राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और फैकल्टी शिक्षकों की गुणवत्ता व विशेषज्ञता को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से पीएचडी और एमटेक की डिग्री में नामांकन के लिए स्थानीय शिक्षकों को अनुमति और अवकाश के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.

पुलिस के 67 हजार नये पदों के सृजन

वहीं कैबिनेट बैठक में पुलिस के खाली पदों को भरने की कवायद भी तेज हो गयी है. गृह विभाग ने 67 हजार नये पदों के सृजन का संकल्प जारी किया है. इनमें 48,447 पदों पर सीधी भर्ती होगी. बता दें कि इन पदों पर सालाना 4182 करोड़ 28 लाख रुपया खर्च आएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें