Sarkari Naukri: बिहार में इन हजारों पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक होंगे बहाल..

Sarkari Naukri Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार अगर आप कर रहे हैं तो इन पदों पर बंपर बहाली की तैयारी चल रही है. बिहार सरकार ने कई विभागों में नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस से लेकर हेल्थ विभाग में ये बहाली होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 5:21 AM

Sarkari Naukri Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार अगर आप कर रहे हैं और इसकी तैयारी में जुटे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार सूबे में बंपर वैकेंसी की तैयारी में है. बिहार पुलिस समेत कई अन्य विभागों में बहाली की तैयारी चल रही है.

बिहार पुलिस महकमें में बहाली

बिहार के पुलिस महकमें में बहाली की प्रक्रिया (Bihar Police Vacancy) जून से शुरू होने जा रही है. विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. करीब दो हजार चालक सिपाही, दो हजार दारोगा और लगभग 22 हजार सिपाही समेत करीब 26 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली होगी.इससे संबंधित विज्ञापन भी जल्द ही जारी हो सकता है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से खाली पदों की सूची रोस्टर के साथ मांगी है. जिलों से रिक्तियां आने के बाद आगे की तैयारी चलेगी. वहीं दारोगा से लेकर डीएसपी तक के खाली पदों की गणना भी जारी है.

Also Read: बिहार में कोरोना की रफ्तार अब तेज, एक्टिव केस 100 के पार, 24 घंटे में दोगुने से अधिक हो गये पॉजिटिव मरीज
पीएचईडी विभाग में बहाली

बिहार सरकार पीएचईडी विभाग (Bihar PHED Vacancy) में 3143 पदों पर बहाली करने की तैयारी में है. इंजीनियर समेत 3143 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विधानसभा में मंत्री ललित कुमार यादव ने भी इसकी जानकारी हाल में दी है.

न्यायालयों में बहाली 

बिहार के विभिन्न न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट (Data Entry Operator Vacancy ) की नियुक्ति सरकार करेगी. हाल में ही नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में इसके पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी है. हाईकोर्ट के कामकाज में तेजी लाने और कंप्यूटरीकरण को बढ़ावा देने के लिए इन पदों पर जल्द बहाली की जरुरत सरकार को महसूस हो रही है.

फार्मासिस्ट व लाइब्रेरियन की बहाली

बिहार में फार्मासिस्ट के पदों पर भी लंबे अरसे बाद बहाली शुरू हो गयी है. इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं. कुल 1539 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन अप्लाइ के जरिए आवेदन लिए जा रहे हैं. वहीं स्कूल से लेकर विश्विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर भी जल्द ही बहाली शुरू की जाएगी. 20000 से अधिक लाइब्रेरियन के पद प्रदेश में भरे जाएंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version