बिहार: अब सीआरपीएफ में जाने का सपना होगा सच, सब-इंस्पेक्टर के 212 पदों पर आयी बंपर वेकैंसी
सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 212 पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार भारतीय पैरामिलिट्री में सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है.
पटना. बिहार के तमाम लोगों के लिए एक खुशखबरी है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी पाने की चाहत हर रखते हैं. सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 212 पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार भारतीय पैरामिलिट्री में सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है.
इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीआरपीएफ के आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in पर जा कर अप्लाई करना होगा. उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ भर्ती 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई है.
सीआरपीएफ भर्ती 2023: पदों की कुल संख्या 212
-
सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19
-
सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7
-
सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 5
-
सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
-
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 146
-
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15
सीआरपीएफ भर्ती के लिए आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सीआरपीएफ भर्ती: याद रखने वाली महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 मई.
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन
https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1112363445073972673013.pdf
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन लिंक- https://rect.crpf.gov.in/
सीआरपीएफ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और डिटेल मेडिकल टेस्ट के तर्ज पर होगी.