Loading election data...

Sarkari Naukri 2023: यूजीसी नेट से खुलेगी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह, जानें टेस्ट का पाठ्यक्रम और पैटर्न

Sarkari Naukri 2023: कॉलेज में अध्यापन करने के लिए जरूरी यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होनेवाली इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2023 8:12 AM

Sarkari Naukri 2023: भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए पात्रता परीक्षा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) देना चाहते हैं, तो आपके पास अभी भी आवेदन का मौका है. यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. इस बार यह परीक्षा 83 विषयों में आयोजित की जायेगी. यूजीसी-नेट के विषयों की सूची में एक नया विषय ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम’ शामिल किया गया है.

आप दे सकते हैं यह परीक्षा

यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से ह्यूमैनिटीज (लैंग्वेजेस के साथ), सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक साइंस आदि विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के पास 50 प्रतिशत) अंकों में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जेआरएफ के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 फरवरी, 2023 के आधार पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट देने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

टेस्ट का पाठ्यक्रम व पैट

यूजीसी-नेट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है, जिसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि तीन घंटे होगी. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर-1 में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड के 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग एवं जनरल अवेयरनेस पर केंद्रित प्रश्न होंगे. पेपर-2 अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा, जिसमें 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी होगा. पाठ्यक्रम की जानकारी यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट में दिये गये इंफॉर्मेशन बुलेटिन में विस्तार से दी गयी है. परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देने के साथ ही एनटीए की ओर से बनाये गये टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की मदद ले सकते है.

Also Read: National Youth Day 2023: हर चुनौती से लड़ने की सीख देते हैं स्वामीजी के विचार, जानें सफलता के चार मंत्र
इन शहरों में होगी परीक्षा

यूजीसी नेट का आयोजन देश भर में तीन सौ से अधिक शहरों में किया जायेगा. इन शहरों में बिहार के पटना, नालंदा, भागलपुर, वैशाली, गोपलगंज आदि एवं झारखंड के रांची, हजारीबाग, दुमका, धनबाद, देवघर आदि समेत कई शहर शामिल हैं. शहरों की सूची सिटी कोड सहित इंफॉर्मेशन बुलेटिन में देख सकते हैं.

यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta. nic.in से ऑनलाइन आवेदन करें.

अंतिम तिथि : 17 जनवरी, 2023, शाम 5 बजे से पहले तक.

विवरण देखें : https://nta.ac.in/ Download/Notice/Notice_ 20221230105209.pdf

Next Article

Exit mobile version