19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार के विभिन्न विभागों में 1430 नये पदों पर भर्ती होगी

Sarkari Naukari: बिहार में विभिन्न विभागों में 1430 नये पदों पर भर्ती होगी . इनमे 534 प्रखंडों में डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित शिक्षा विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली होगी ।इन पदों पर नियुक्ति की  प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी . कैबिनेट ने शुक्रवार को इन पदों को मंज़ूरी दे दी है।

Sarkari Naukri: बिहार में विभिन्न विभागों में 1430 नये पदों पर भर्ती होगी . इनमे 534 प्रखंडों में डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित शिक्षा विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली होगी ।इन पदों पर नियुक्ति की  प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी . कैबिनेट ने शुक्रवार को इन पदों को मंज़ूरी दे दी है।

शिक्षा विभाग इन पदों पर करेगा भर्ती

विज्ञान , प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित 34 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए 338 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है . जिनमे प्राध्यापक के 28 पद, सह-प्राध्यापक के 71 पद एवं सहायक प्राध्यापक के 239 पद शामिल हैं। इसके साथ ही 31 राजकीय पॉलिटेक्निक / राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में असैनिक पाठ्यक्रम के लिए 203 शैक्षणिक पद सृजित किए गए हैं . जिनमें विभागाध्यक्ष के 04 पद एवं व्याख्याता के 199 पद शामिल हैं।

534 प्रखंडों में 1-1 डाटा एंट्री ऑपरेटर की सुनिश्चित हुयी बहाली

इसके अलावा कैबिनेट द्वारा राज्य के नये आईटीआई में प्रधान लिपिक के 31 एवं निम्नवर्गीय लिपिक के 31 अर्थात् कुल 62 पदों के सृजन की मंज़ूरी दी गई है . वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पूर्व से प्रारंभ विभिन्न व्यावसायों में व्यवसाय अनुदेशकों तथा गणित अनुदेशकों , ड्राइंग अनुदेशकों के 130 एवं ग्रुप अनुदेशकों के 7 कुल 137 पद का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है .इसके अलावा 534 प्रखण्डों में 1-1 डाटा इंट्री ऑपरेटर भी बहाल किए जाएँगे . पंचायती राज विभाग में 6 पद सृजित किए गए हैं ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें