Sarkari Naukri : बिहार में पहली बार नियुक्त होंगे 702 डेंटल हाइजीनिस्ट, तकनीकी सेवा आयोग करेगा चयन
बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.
पटना. बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.
पहली बार हो रही नियुक्ति
यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.
काफी आकर्षक पेशा है डेंटिस्ट्री
डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.
पेशे के बारे में
डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.
कोर्स की डीटेल्स
डेंटल हाइजीनिस्ट एक पेशेवर होता है, जो आपके मौखिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करता है. वह दांत की समस्याओं को दूर रखने में अहम भूमिका निभाता है. भारत के कई डेंटल कॉलेज और संस्थान डेंटल हाइजीनिस्ट में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं. इन कोर्सों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) की मंजूरी मिल चुकी है.
पांच टॉप संस्थान
-
1. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु
-
2. दिल्ली पैरामेडिकल और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
-
3. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
-
4. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम
-
5. पटना डेंटल कॉलेज और अस्पताल, पटना