11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri In Bihar: नीतीश कुमार देंगे 75 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस की नौकरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में आज कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है, लेकिन सबसे खास प्रस्ताव नौकरी को लेकर था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बिहार सरकार 75 हजार 543 पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेगी.

पटना. बिहार में नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए नीतीश कुमार ने रोजगार के दरबाजे खोल दिये हैं. मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में आज कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है, लेकिन सबसे खास प्रस्ताव नौकरी को लेकर था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बिहार सरकार 75 हजार 543 पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेगी.

75 हजार 543 पुलिस कर्मियों को नियुक्त के प्रस्ताव को स्वीकृति

कैबिनेट की ओर 75 हजार 543 पुलिस कर्मियों को नियुक्त के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है. बिहार पुलिस की सुदृढीकरण के लिए और बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित सीधी नियुक्ति के 48447 पद एवं ईआरएसएस के दूसरे चरण के 19288 पद सहित कुल 67735 पुलिस कर्मियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिल गयी है.

नियुक्ति अगले साल तक पूरी कर लेने की उम्मीद

राज्य कैबिनेट ने इसके साथ ही एक और प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. बिहार में इमरजेंसी रिस्पॉस स्पोर्ट सिस्टम यानी ईआरएसएस डायल 112 के पहले चरण के लिए पुलिस संवर्ग एवं गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों को भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के कुल 75543 पदों का सृजन किया गया है. आज इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए आये प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गयी है. ऐसे में रोजगार की तलाश में बैठे युवा के लिए यह एक अच्छी खबर है. बिहार में इतनी संख्या में पुलिस कर्मियों की नियुक्ति अगले साल तक पूरी कर लेने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें