Loading election data...

Sarkari Naukri: कृषि मंत्री बनते ही सर्वजीत कुमार ने की घोषणा, 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली

Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कृषि विभाग में नौ हजार पदों पर जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. कृषि मंत्री का पद संभालने के बाद सर्वजीत कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 3:51 PM

Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सर्वजीत कुमार कृषि मंत्री का पद संभालने के बाद से फॉर्म में हैं. उन्होंने घोषणा की है कि कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर बहाली जल्द होगी. इसके साथ ही, किसानों को डीजल अनुदान के लिए पैसे भी जल्द मिलेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की सेवा ही उनका दायित्व है. कम बारिश के कारण किसानों के हुए नुकसान की भरपाई डीजल अनुदान से की जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का धन्यवाद भी किया है.

कृषि विभाग में कर्मचारियों की कमी होगी दूर

सर्वजीत सिंह ने कहा कि कृषि विभाग को हैंड की जरूरत है. इसके लिए राज्य के युवाओं को अवसर दिया जाएगा. पहले चरण में 9 हजार युवाओं के बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है. रिक्त पदों को देखा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम सीटों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं. युवा किसानों की सेवा करने के साथ-साथ करियर भी संवारेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग में मंत्री पद पर रहते हुए हमारी प्राथमिकता किसानों की सेवा और कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा. इसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करना है.

‘पुराने विवादों से कोई नाता नहीं’

गौरतलब है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सर्वजीत कुमार ने कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. पद संभालने के बाद उन्होंने सुधाकर सिंह को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि पुराने विवादों से उनका कोई लेना देना नहीं है. पूर्व मंत्री से भी उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. वो नए तरीके से कृषि विभाग का संचालन करें. वहीं सुधाकर सिंह के विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर कहा कि अगर कृषि विभाग में किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी विभाग में समीक्षा करने के बाद कार्रवाई जरूर की जाएगी. विभाग की सभी कमियों को दूर किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version