Sarkari Naukri Alert: MPPSC में सहायक अभियंता के 466 पदों पर निकली भर्ती, आज से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक अभियंता के 466 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से यह आवेदन 15 अप्रैल तक ली जाएगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के 466 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से यह आवेदन 15 अप्रैल तक ली जाएगी. इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के ऑफिसयल बेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर क्लिक करें. इसमें 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से 466 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
पदों पर रिक्तियां
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)- 427 पद
असिस्टेंट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)- 34 पद
असिस्टेंट इंजीनियर(मैकेनिक)- 5 पद
योग्यता
योग्य उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
वेतन
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) – 15,600 से 39,100 तक
सहायक अभियंता(सिविल) – 56,100 से 1,77,500 तक
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
आवेदन कैसे भरें
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. जिसमें ‘एमपीपीएससी एई भर्ती 2022’ लिखा है. यह आपको पंजीकरण पृष्ठ पर पुन:निर्देशित करेगा.अपना पंजीकरण विवरण, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.