16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लिपिक, अमीन और कानूनगो के 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

10,101 कर्मियों की नियुक्ति होने के साथ ही बिहार के सभी जिलों में सर्वे का काम शुरू कर दिया जायेगा. इससे तय समय में इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में मदद मिलेगी

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य में भूमि सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा करने के लिए 10, 101 कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पद, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद और विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई है. नये कर्मियों की नियुक्ति के बाद सर्वे का काम भी जल्द से जल्द समाप्त कर लिया जायेगा.

जमीन का सर्वे बिहार सरकार की प्राथमिकता में शामिल

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि जमीन का सर्वे बिहार सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. कर्मियों की कमी की वजह से अभी 20 जिलों के 89 अंचलों में ही भूमि सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है. अब 10,101 कर्मियों की नियुक्ति होने के साथ ही बिहार के सभी जिलों में सर्वे का काम शुरू कर दिया जायेगा. इससे तय समय में इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में मदद मिलेगी .

सर्वे खतियान और नक्शा के आधार पर ही दाखिल-खारिज समेत अंचल के सभी कार्य किये जायेंगे

आलोक मेहता ने बताया कि फिलहाल बिहार के 20 जिलों के 89 अंचलों के 4945 मौजों में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. इसके लिए 208 शिविर बनाये गये हैं. इन 4945 मौजों में से 375 मौजों में भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. हजार से अधिक मौजों/ गांवों में प्रारूप प्रकाशन हो चुका है. अंतिम रूप से प्रकाशित सर्वे खतियान और नक्शा के आधार पर ही आने वाले समय में दाखिल-खारिज समेत अंचल के सभी कार्य किये जायेंगे .

Also Read: बिहार में 10 हजार सर्वे कर्मियों की जल्द होगी बहाली, मंत्री आलोक मेहता ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें