Loading election data...

Sarkari Naukri: बिहार कृषि सेवा कोटि-1 का रिजल्ट जारी, 235 पदों के लिए 231 अभ्यार्थी सफल

Sarkari Naukri: 22 से 28 नवंबर तक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. बीपीएससी ने कहा कि वर्ष 2021 में कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं एवं साक्षात्कार का आयोजित किया गया, जिसमें कुल 24125 उम्मीदवार सफल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 12:52 PM

बिहार लोक सेवा आयोग बिहार कृषि सेवा कोटि-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 235 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 231 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित कोटि के 99, अनुसूचित जारी के 38, अनुसूचित जनजाति के चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 52, पिछड़ा वर्ग के 27 व पिछड़े वर्गों की 11 महिला उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सहायक निदेशक (शष्य और समकक्ष) के कुल 235 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट सात नवंबर, 2019 को प्रकाशित किया गया था, जिसमें 603 उम्मीदवार सफल हुए थे. इसके बाद कोर्ट में केस चलने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी थी. छह अक्तूबर 2021 को कोर्ट से रोक हटने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी.

इसके लिए 22 से 28 नवंबर तक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. बीपीएससी ने कहा कि वर्ष 2021 में कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं एवं साक्षात्कार का आयोजित किया गया, जिसमें कुल 24125 उम्मीदवार सफल हुए. प्रारंभिक परीक्षाओं में 15371 व लिखित परीक्षाओं में 5343 उम्मीदवार सफल हुए. कुल 3411 उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित हुए जो एक सराहनीय उपलब्धि है.

Next Article

Exit mobile version