Sarkari Naukri : 20 साल बाद बिहार को मिलेंगे 55 नये ड्रग इंस्पेक्टर, बीपीएससी को भेजा गया प्रस्ताव
बिहार में अभी 500 ड्रग इंस्पेक्टरों की जरूरत है. जानकारी के अनुसार बिहार में महज 163 पद ड्रग इंस्पेक्टर के लिए स्वीकृत हैं. इनमें 106 ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत हैं. ऐसे में 55 पद अब भी खाली हैं. अब जल्द ही इन पदों पर बहाली हो जायेगी. बिहार को 20 साल बाद 55 नये ड्रग इंस्पेक्टर मिलने जा रहे हैं.
पटना. बिहार में अभी 500 ड्रग इंस्पेक्टरों की जरूरत है. जानकारी के अनुसार बिहार में महज 163 पद ड्रग इंस्पेक्टर के लिए स्वीकृत हैं. इनमें 106 ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत हैं. ऐसे में 55 पद अब भी खाली हैं. अब जल्द ही इन पदों पर बहाली हो जायेगी. बिहार को 20 साल बाद 55 नये ड्रग इंस्पेक्टर मिलने जा रहे हैं.
बीपीएससी को भेजा गया प्रस्ताव
ड्रग इंस्पेक्टरों के खाली पदों पर बहाली का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएससी को भेज दिया गया है. साल 2008 में बिहार में ड्रग इंस्पेक्टरों की बहाली के लिए बीपीएससी से विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए 2009 में बहाली की प्रक्रिया पूरी हुई थी. ड्रग इंस्पेकटरों ने 2011 में स्वास्थ्य विभाग में योगदान दिया था.
फार्मेसी में डिग्री कर सकेंगे आवेदन
ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिग्री अनिवार्य होगी. इसके साथ ही दवा विनिर्माण एवं शोध में न्यूनतम 1.5 वर्ष के कार्य अनुभव वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार देय 5400 ग्रेड-पे के तहत सैलरी देगी. यह पद राजपत्रित पदों में शामिल है.
500 ड्रग इंस्पेक्टरों की जरूरत
बिहार में पिछले 20 वर्षो में दवाओं के कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है. राज्य में वर्तमान में दवा दुकानों की संख्या करीब 40 हजार है. दवा दुकानों की संख्या, दवाओं के उत्पादन, विक्रय एवं कारोबार की संयुक्त रूप से निगरानी के लिए तकनीकी क्षमता में बढोतरी के साथ ही करीब 500 ड्रग इंस्पेक्टरों की जरूरत बतायी जा रही है. लेकिन करीब 20 साल बाद स्वास्थ्य विभाग अभी पद सृजन न कर के पहले से सृजित पदों को भरने का फैसला लिया है.