23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Jobs: CISF-SBI समेत इन सरकारी विभागों में निकली है बंपर बहाली, यहां जानें अपडेट

Bihar Goverment jobs: अगर आपको भी सरकारी नौकरी की चाह है और सरकारी जॉब्स से अपडेट्स से जुड़े रहना चाहते हैं, तो सरकारी नौकरी 2022 के नोटिफिकेशन, परीक्षा की जानकारी, आंसर की, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और कटऑफ देखना चाहते हैं. तो यहां पर अपडेट जान सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

CISF recruitment 2022: हेड कांस्टेबल और ASI पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सहायक उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू की जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 540 के लिए बहाली निकाली गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 अक्टूबर को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SBI Clerk Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के बचे हैं कुछ ही दिन, फटाफट करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (एसबीआई) में निकली क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स की 5008 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

PFC Recruitment 2022: असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, करें अप्लाई

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation Ltd) (पीएफसी) ने सहायक प्रबंधक, उप अधिकारी और सहायक अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के आधार पर 22 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.

JKSSB Recruitment 2022: लाइब्रेरियन, पटवारी सहित अन्य विभागों में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 34 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार इन रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5 विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 34 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.अनारक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 1 जनवरी, 2022 तक 43 वर्ष निर्धारित है.

IOCL Apprentice Recruitment 2022: इंडियन ऑइल में ट्रेड अपरेंटिस के 1535 रिक्तियों पर भर्ती, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अप्लाई

इंडियनऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन के साथ आवेदन पत्र भी जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू की गई है, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तक है. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 6 नवंबर है जबकि परिणाम 21 नवंबर को जारी किये जाएंगे.

HP High Court Recruitment 2022: क्लर्क, असिस्टेंट, चपरासी और माली सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2022 के लिए एचपी हाई कोर्ट ने एक अधिसूचना के माध्यम से लेटेस्ट भर्ती अभियान की घोषणा की है. प्रोटोकॉल ऑफिसर, क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), प्रोसेस सर्वर, चपरासी / ऑर्डरली / चौकीदार सह सफाई कर्मचारी, माली, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2022 है. भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 444 पदों को भरा जाएगा.

BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी, देखें योग्यता और फटाफट करें आवेदन

बैंक में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जोनल मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पंजीकरण प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू कर दी गई है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2022 है. भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 72 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.

ONGC recruitment 2022: ओएनजीसी में नौकरी का मौका, क्वालिफिकेशन देखें और करें अप्लाई

ऑइल एंड नचिरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation), ओएनजीसी ने 14 सहायक विधि सलाहकार पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक विधि सलाहकार पदों की 14 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ LAW प्रोफेशनल में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

Bihar NEET PG 2022 Counselling: बिहार नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका

बिहार नीट पीजी 2022 काउंसलिंग के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके पास काउंसलिंग के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ड्यूल के मुताबिक बिहार नीटी पीजी 2022 (Bihar NEET PG 2022) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि आज यानी 26 सितंबर, 2022 है. इसके अलावे बिहार नीट पीजी 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को कल यानी 27 सितंबर 2022 को खोल दिया जाएगा. जबकि प्रवेश प्रक्रिया के लिए मेरिट लिस्ट 29 सितंबर, 2022 को रात 8 बजे जारी की जाएगी.

JMI Admissions 2022: जामिया फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज करेगा जारी, कक्षाएं 3 अक्टूबर से होंगी शुरू

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने अपने यहां अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जामिया में इस साल से सीयूईटी यूजी स्कोर (CUET UG Score 2022) के आधार पर एडमिशन होगा. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक जामिया मिल्लिया इस्लामिया जेएमआई एडमिशन 2022 (JMI Admissions 2022) की फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज यानी 26 सिंतबर 2022 को जारी होगी.

DU Admission 2022: डीयू में यूजी एडमिशन के दूसरे चरण के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में डीयू सीएसएएस एडमिशन (DU CSAS admission 2022) की ऑनलाइन प्रीफ्रेंस फिलिंग की सुविधा आज, 26 सितंबर से शुरू करेगा. डीयू एडमिशन फेज 2 (DU admission phase 2) में वरीयता भरना की प्रक्रिया शामिल है. यह प्रक्रिया पंजीकृत छात्रों के लिए 10 अक्टूबर 2022 तक डीयू प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होगी. बता दें कि एनटीए ने 16 सितंबर को सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG result 2022) की घोषणा की थी.

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज शाम चार बजे होगा जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज घोषित करेगा. एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट की घोषणा सोमवार, 26 सितंबर 20222 की शाम 4 बजे करेगा. पीजी कोर्सों के लिए इस साल सीयूईटी की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं.

OSSC CGL Admit Card 2022: ओडिशा सीजीएल एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर को होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. जारी किए गए तारीख के अनुसार 1 अक्टूबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGLE 2021 लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर, 2022 से लेकर 20 अक्तूबर, 2022 तक किया जाएगा. बता दें कि आईआईटी बांबे ने जारी की CEED और UCEED 2023 परीक्षा की तिथियां, रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर सेपरीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में किया जाना है.

IIT बांबे ने जारी की CEED और UCEED 2023 परीक्षा की तिथियां, रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे (IIT Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए एंट्रेंस परीक्षा अगले साल 22 जनवरी 2023 को होने जा रहा है. UCEED और CEED 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी.

CUET PG Result 2022 में सफल रहे उम्मीदवारों को 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला

देश के 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ अन्य यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रोजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी पीजी रिजल्ट को सोमवार, 26 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर घोषित करने वाला है. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को देश के 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ विभिन्न स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें