Sarkari Naukri: बिहार में 10 हजार पदों पर निकली बंपर बहाली, बस चाहिए ये योग्यता, जानें कैसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा किया था. इसी क्रम में बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) में दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली निकली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 6:18 AM
an image

Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा किया था. इसी क्रम में बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) में दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली निकली है. सरकार के द्वारा इस विभाग में अमीन, कानूनगो के पदों और विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी (Bihar LRC Recruitment 2023) के लिए 10101 पदों पर बंपर बहाली निकाली है.

12 मई से पहले करें आवेदन

बिहार सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो गयी है. योग्य अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही, नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी के पद के लिए अभ्यर्थी के पास AICTE से मान्यता प्राप्त और संबंधित राज्यों के SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के साथ दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए AICTE द्वारा अनुमोदित और SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
क्लर्क के लिए ग्रेजुएट होना है जरूरी

बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा निकाली गयी बहाली में अमीन के अभ्यर्थियों के पास कम से कम AICTE द्वारा अनुमोदित और संबंधित राज्यों के SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है. जबकि अमीन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की आयु सीमा 18 से 31 वर्ष तक रखी गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को ग्रेड के अनुसार वेतन और भत्ता दिया जाएगा.

Exit mobile version