15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कॉलेजों में सभी के लिए इन स्किल कोर्स की होगी शुरूआत, इन क्षेत्रों में मिलेंगे नौकरी के अवसर

Sarkari Naukri News: बिहार के कालेजों में गृहणियों के साथ ही नौकरी पेशा लोगों के लिए स्किल आधारित कोर्स होंगे. इसमें कोई उम्र सीमा नहीं होगी. सभी इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.

Sarkari Naukri News: बिहार के कालेजों में गृहणियों के साथ ही नौकरी पेशा लोगों के लिए स्किल पर आधारित कोर्स की व्यवस्था की जाएगी. यह कोर्स तीन से छह महीने के कम समय का ही होगा. लेकिन, यह नौकरी लेने के लिए काफी फायदेमंद होगा. इसके लिए यूजीसी की मंजूरी दी जा चुकी है. इस कोर्स की खासियत है कि इसमें कोई भी एडमिशन ले सकता है. इसके बाद इन लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे. व्यपारी और सेवानिवृत्त व्यक्ति भी इस कोर्स का हिस्सा बन सकेंगे. इन कम अवधि वाले कोर्स की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय को कोर्स चुनने की आजादी होगी. इसमें कई कोर्स में सभी दाखिला ले सकेंगे. रोबोटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स इसमें शामिल है.

आईटी क्षेत्र में नोकरी के खुलेंगे अवसर

स्किल कोर्स के कई फायदे होते है. इसमें खर्चा भी कम होता है. साथ ही समय की भी बचत होती है. स्किल डेवलपमेंट कोर्स को कर लेने के बाद सभी अपने फील्ड की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते है. वर्चुअल रियलिटी और आईटी जैसे कोर्स कॉलेजों की ओर से कराएं जाएंगे. इससे इन क्षेत्रों में नौकरी के अवसर खुल जाएंगे. डेटा साइंस के कोर्स में कंप्यूटर और बिजनेस के साथ AI के बारे में पढ़ाया जाएगा. वहीं, आज कल कंप्यूटर की पढ़ाई करना बेहद जरूरी है. इसके कारण कई क्षेत्रों में नौकरी के मौके मिलेंगे.

Also Read: बिहार: सोनपुर मेले में चंपारण मटन का उठाएं लुत्फ, रेसिपी की भी जानकारी ले रहे सैलानी, जानिए कीमत
जॉब के लिए शार्ट टर्म कोर्स फायदेमंद

छह महीने के कोर्स नौकरी के बाजार की जरूरतों के हिसाब से ही होता है. इसमें इंडस्ट्री के हिसाब से ही लोगों को सीख दी जाती है. सही जॉब पाने में शार्ट टर्म कोर्स काफी फायदेमंद होता है. इस कोर्स के बाद लोगों की सैलरी लाखों में होती है. बता दें कि बिहार सरकार नोकरी के लिए कई प्रयास कर रही है. बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. साथ ही बीपीएससी ने दिसंबर के जरिए कई परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी किया है. सरकार की ओर से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है. इसके लिए पढ़ाई भी जरूरी है.

Also Read: बिहार: केके पाठक के औचक निरीक्षण से स्कूलों में मचा हड़कंप, हेडमास्टर का वेतन रोकने का आदेश, शिक्षक निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें