सिपाही बहाली :परीक्षार्थियों का बनेगा बायोमैट्रिक अटेंडेंस, आज से इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

constable reinstatement दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का टाइम दोपहर एक बजे होगा.

By RajeshKumar Ojha | September 12, 2023 7:17 AM

सूबे में 21391 पदों पर सिपाही बहाली (constable reinstatement) को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा तीन दिन एक अक्तूबर (रविवार), सात अक्तूबर (शनिवार) और 15 अक्तूबर (रविवार) को दो-दो पालियों में ली जायेगी. इसको लेकर गया छोड़ कर सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिलाधिकारियों को सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक अटेंडेस व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सभी परीक्षार्थियों के लिए अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके. अभ्यर्थी 12 सितंबर से चयन पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में ही उनको परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी.

दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्टिंग देंगे परीक्षार्थी

चयन पर्षद ने बताया कि सभी डीएम को अपने जिले में लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा संयोजक मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का टाइम दोपहर एक बजे होगा. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के हिसाब से बिठाया जायेगा.

सैंपल ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड

पर्षद ने बताया है कि लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसका सैंपल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थियों को इस पर अभ्यास की सलाह दी गयी है ताकि उत्तर पुस्तिका भरने में त्रुटि न हो और सही से मूल्यांकन हो सके.

Next Article

Exit mobile version