सरकारी नौकरी: बिहार पुलिस की सबसे बड़ी बहाली का एलान, महिलाओं को बंपर आरक्षण, सिपाही भर्ती के बारे में जानें

सरकारी नौकरी 2023: बिहार पुलिस 21391 सिपाहियों की भर्ती की तैयारी में है. चयन पर्षद को इसकी अनुसंशा भेजी जा चुकी है. पहली बार सिपाही बहाली में बड़ी तादाद में महिला कर्मियों की बहाली होगी. जानिए कितना आरक्षण इसबार दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 7:01 AM

Bihar Police Constable बिहार पुलिस मुख्यालय ने 21391 सिपाही की नियुक्ति की अनुशंसा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दी है. इसमें 7903 पद विभिन्न कोटि की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. ट्रांसजेंडरों के लिए 56 पद रहेंगे. बिहार पुलिस के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पदों पर एक साथ बहाली (bihar sipahi bharti) का विज्ञापन निकलेगा. शुक्रवार को बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य सरकार ने नवंबर तक इनकी बहाली पूरी कर उनको दिसंबर में एक साथ राजधानी के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

अभ्यर्थियों का कम से कम इंटर पास होना अनिवार्य

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जल्द ही नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी करेगा. सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम इंटर पास होना अनिवार्य होगा. सामान्य वर्ग में 18 से 25 आयुवर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आयु वर्ग सीमा 18 से 27 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित होगी. गृहरक्षकों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Also Read: बिहार में नियोजित शिक्षकों से अधिक रहेगा BPSC से आए नए शिक्षकों का मूल वेतन! जानिए पूरा गणित..
सिपाही बहाली में महिलाओं को आरक्षण

सिपाही बहाली में महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण मिलेगा. साथ ही तीन फीसदी पद पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार महिलाएं एक साथ बहाल होंगी. होमगार्ड जवानों और स्पोर्ट्सपर्सन को भी आरक्षण मिलेगा. गृहरक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्षों की छूट दी गयी है. प्रत्येक कोटि में गृहरक्षकों के लिए 50% रिक्ति आरक्षित है.

पुलिस महकमे में 75543 पदों का सृजन

गंगवार ने बताया कि दारोगा के 1288 पदों और स्टेनो एसआइ के 194 पदों पर बहाली की अनुशंसा शीघ्र संबंधित आयोग को भेज दी जायेगी. इसके लिए फिलहाल रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया चल रही है. मई तक इससे संबंधित निर्णय होने की उम्मीद है. सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया है. इनमें से 68360 पद सीधी नियुक्ति से भरे जायेंगे जबकि 7183 अन्य पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती होगी.

12 साल में 62136 सिपाही हुए बहाल

एडीजी ने बताया कि 2010 से लेकर 2022 यानि पिछले 12 वर्षों में 62136 सिपाही, 8200 दरोगा, 4000 पुलिस ड्राइवर और 300 से अधिक डीएसपी की बहाली हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 2010 में 11 हजार, 2013 में 7500, 2015 में 11 हजार, 2018 में 10 हजार, 2021 में 12 हजार और 2022 में 8200 सिपाहियों की बहाली की गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version