13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की एक और बड़ी बहाली की तैयारी शुरू, अतिथि शिक्षक भी बनाए जाएंगे, जानिए कब आयेगा विज्ञापन..

बिहार में शिक्षकों की एक और बड़ी बहाली की जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रदेश में अतिथि शिक्षक भी बनाए जाएंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षक बहाली की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जानिए पूरी जानकारी...

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में जल्द ही शिक्षकों की एक और बड़ी बहाली होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आने वाले समय में होने वाली भर्ती के लिए शिक्षा विभाग को तैयारी शुरू करने को कहा है. माना जा रहा है कि अक्तूबर या नवंबर में नयी बहाली का विज्ञापन जारी हो सकता है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के सभी पद जल्द भरने के लिए निर्देश दिया. यह भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये होगी. सूत्रों के मुताबिक सीएम ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से कहा है कि बीपीएससी की तरफ से वर्तमान शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद शिक्षक नियोजन की एक और तैयारी कराएं. हर हाल में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है.

शिक्षा विभाग को सीएम का टास्क..

सीएम हाउस में हुई इस उच्चस्तरीय मीटिंग में शिक्षा विभाग को राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए टास्क दिया गया. इसके अलावा इस मीटिंग में शिक्षा विभाग से जुड़े नीतिगत मामलों पर भी चर्चा की गयी. सूत्र बताते हैं कि इससे पहले हुई मीटिंग में जो निर्देश दिये गये थे, उनके पालन के संदर्भ में उठाये गये कदमों की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने ली. सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में हाल ही में शिक्षक नियोजन में बीएड डिग्री से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सरकारी कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अगली बार एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में घोषणा की थी.

प्लस टू स्कूलों में नियुक्त होंगे अतिथि शिक्षक..

राज्य के प्लस टू स्कूलों में सितंबर से फरवरी तक के लिए कुछ खास विषयों के अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. विशेष रूप से अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों को रखा जायेगा. इस आशय के दिशा निर्देश गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने दिये हैं. एकेडमिक सपोर्ट के मद्दे पर उन्होंने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

अपर मुख्य सचिव का निर्देश..

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा से पहले स्कूलों में हर हाल में पाठ्यक्रम पूरा हो जाना चाहिए. इसके लिए जरूरी शिक्षकों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाये. उन्होंने दो टूक कहा कि इस मामले को गंभीरता से लें. विज्ञान वर्ग और अंग्रेजी के शिक्षकों की कमी पूरी करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सामाजिक विज्ञान और हिंदी आदि के लिए शिक्षक रख लिये हैं. उन्हें हटाया जाये. ऐसे शिक्षकों की कमी को अन्य विद्यालयों या वर्गों के शिक्षकों से ही पढ़वाया जाये.

अभी तक कुल 372 शिक्षक ही नियुक्त किये गये..

कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न जिलों के डीइओ ने रिपोर्ट में बताया गया कि अभी तक कुल 372 शिक्षक ही नियुक्त किये गये हैं. कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि प्लस टू स्कूलों में अर्थशास्त्र के शिक्षक भी नहीं मिल रहे हैँ. अपर मुख्य सचिव पाठक ने सभी अफसरों को दो टूक हिदायत दी कि एकेडमिक सपोर्ट के लिए नियुक्त किये जा रहे शिक्षकों की नियुक्ति में किसी भी रूप में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सूचना मिली तो दोषी डीइओ के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. अगर ऐसी नियुक्तियां अगर एजेंसी करती हैं तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें