Sarkari Naukri: BPSC को मिली टीचर नियुक्ति करने की आधिकारिक जिम्मेदारी, चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति BPSC के जरिए से होगी. बिहार लोकसेवा आयोग शिक्षक नियुक्ति के लिए राज्यस्तरीय परीक्षा लेगा. सरकार की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. इसको लेकर BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 7:05 PM

पटना. बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति BPSC के जरिए से होगी. बिहार लोकसेवा आयोग शिक्षक नियुक्ति के लिए राज्यस्तरीय परीक्षा लेगा. सरकार की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. इसको लेकर BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट किया है.

स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद

उन्होंने लिखा है कि यह अब ऑफिशियल हो गया है कि बीपीएससी को टीचर नियुक्ति एग्जाम संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है. यह हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद है. बीपीएससी के चेयरमैन ने लिखा कि हम अपनी तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को एकदम साफ और पक्षपात रहित करने के लिए कमिटेड हैं.

बिहार कैबिनेट ने लग चुकी है मुहर 
Sarkari naukri: bpsc को मिली टीचर नियुक्ति करने की आधिकारिक जिम्मेदारी, चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी 3

मालूम हो कि सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को महीनों के इंतजार के बाद मंजूरी दी. जिसके बाद से बीते दिनों बिहार कैबिनेट के द्वारा शिक्षक नियोजन को लेकर नई नियमावली पर मुहर लगाई गई थी. नई नियमावली लागू होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग को देने की बात कही गई थी. साथ ही साथ अब तक नियोजन के विभिन्न प्राधिकार को भंग कर दिया गया था.

अब तरीख घोषित होने का इंतजार

बिहार लोक सेवा आयोग चेयरमैन ने ट्वीट कर कहा कि अब ऑफिशियल हो गया है कि बीपीएससी को टीचर नियुक्ति एग्जाम संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है. यह हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद है. हम अपनी तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को एकदम साफ और पक्षपात रहित करने के लिए कमिटेड हैं. आयोग के अध्यक्ष के इस बयान के बाद अब लोगों को आवेदन आने और परीक्षा की तरीख घोषित होने का इंतजार रह गया है.

Next Article

Exit mobile version