23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : BPSC को अब तक मिलीं 1500 रिक्तियां, तीसरी संयुक्त स्नातक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा का विज्ञापन शीघ्र

सचिव ओमप्रकाश पाल ने बताया कि सभी विभागों से रिक्तियां आ जाने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

पटना. तीसरी संयुक्त स्नातक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा का विज्ञापन जल्द निकलेगा. इसके लिए कुछ विभागों से लगभग 1500 रिक्तियां आ चुकी हैं, जबकि कई विभागों से रिक्तियां आने की प्रक्रिया अभी जारी है.

इस महीने के अंत तक सभी रिक्तियों के आ जाने की संभावना है. इसके बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालेगा.

मालूम हो कि दूसरी संयुक्त स्नातक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा हुए लंबा समय बीतने के कारण हर सरकारी विभाग में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं.

खाली पदों की संख्या तीन से चार हजार तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने बताया कि सभी विभागों से रिक्तियां आ जाने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों के लिए आज से आवेदन

इधर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों पर नियुक्ति होगी. बीपीएससी ने इसके लिए मंगलवार को विज्ञापन प्रकाशित किया. बुधवार से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा, जो दो मार्च तक चलेगा.

योग्यता में स्नातक के साथ-साथ नाट्यकला में पीजी या पीजी डिप्लोमा, नृत्य-संगीत में पीजी समतुल्य ललित कला या कला इतिहास में मास्टर इन फाइन आर्ट्स शामिल हैं.

38 पदों में 14 सामान्य, चार एडब्ल्यूएस, छह एससी, एक एसटी, सात अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पांच पिछड़ा वर्ग व एक पिछड़े वर्ग की महिला के लिए है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें