BPSC करेगा डिविजनल फायर ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती, जानिए कब से कर सकते हैं आवेदन
बीपीएससी बिहार अग्निशमन सेवा के अंतर्गत प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 21 रिक्त पदों पर नियक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर 2 मई से आवेदन कर सकते हैं.
बिहार अग्निशमन सेवा के अंतर्गत प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 21 रिक्त पदों पर बहाली होने जा रही है. इस के लिए बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए दो मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा, जो की 31 मई तक चलेगा. विज्ञान स्नातक, अग्नि अभियंत्रण में स्नातक या यांत्रिकी/ऑटोमोबाइल अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री रखने वाले और अग्निशमन क्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों का कार्यानुभव रखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्र सीमा भी तय की गयी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की उम्र 40 से 55 वर्ष होनी चाहिए. वहीं सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्षों की होगी. चयन के लिए निर्धारित 100 अंकों में शैक्षणिक अर्हता पर 50 अंक, कार्यानुभव पर 20 अंक और साक्षात्कार पर अधिकतम 30 अंक दिये जायेंगे.
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी के लिए 12, द्वितीय श्रेणी के लिए आठ और तृतीय श्रेणी के लिए चार अंक दिये जायेंगे. इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी के लिए 16, द्वितीय श्रेणी के लिए 12 और तृतीय श्रेणी के लिए आठ अंक दिये जायेंगे. स्नातक में प्रथम श्रेणी के लिए 22, द्वितीय श्रेणी के लिए 18 और तृतीय श्रेणी के लिए 14 अंक दिये जायेंगे.
आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC 68th Mains: बीपीएससी ने बढ़ाई 68वीं मेन्स के लिए आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये जबकि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये तथा अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.