नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने खान एवं भूतत्व विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. खान विभाग में खान निरीक्षक के लिए 92 पदों के लिए वैकेंसी आयी है. नौकरी तलाश रहे लोग इसमें शीघ्र ही अपना आवेदन कर सकते हैं. 2021 में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिखित परीक्षा एवं काउन्सलिंग के आधार पर कोटिवार 92 अनुशंसित अभियर्थियों की सूची खान एवं भूतत्व विभाग को उपलब्ध करवाई गई है.
विभाग को आयोग द्वारा समर्पित सूची के अनुसार 92 चयनित अभियर्थियों में अनारक्षित कोटि से 39, पिछड़ा वर्ग से 11, अंत्यंत पिछड़ा वर्ग से 18, अनूसुचित जाति से 14 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 10 योग्य अभियर्थियों की अनुशंसा की गई है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार “ खान विभाग के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों का परिणाम हैं कि इन निरीक्षकों की नियुक्ति हो रही है. खान निरीक्षकों की नियुक्ति से विभाग के कामों में तेजी आएगी तथा अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा और कसेगा. खान एवं भूतत्व विभाग, बालू के अवैध खनन के प्रति सख्त कार्रवाई कर रही है और इन नियुक्तियों से विभाग और मजबूती से इन कार्यों को सम्पादित करेगा.