अमीन पद के लिए अनुशंसित 70 अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के राजस्व विभाग की ओर से बुलाया गया है. अनुशंसित 70 अभ्यर्थियों को सारे कागजात के साथ 17 मई को छज्जुबाग स्थित हिंदी भवन के ऑडिटोरियल में उपस्थित होने को कहा गया है. इस दिन उनके तमाम कागजातों की जांच की जायेगी. अगर कोई अभ्यर्थी इस दिन वैध कारणों के तहत उपस्थित नहीं हो पायेंगे, तो वे विशेष परिस्थिति में कागजातों का सत्यापन हिंदी भवन के ही जिला स्थापना शाखा में 19 मई को उपस्थित होकर करा सकते हैं.
तमाम अभ्यर्थियों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र लाने होंगे. अगर किसी का प्रमाण पत्र गलत निकला तो उनकी नियुक्ति को रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.