Sarkari Naukri : बिहार पुलिस में 68360 पदों पर होगी सीधी भर्ती, कुल 75543 पदों पर होनी है बहाली
एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सीधी नियुक्ति से भरे जाने वाले पदों में सर्वाधिक 35774 पद सिपाही एवं समकक्ष के हैं. इसके साथ ही एएसआइ एवं समकक्ष के 23653, चालक सिपाही के 8927 और डीएसपी के छह पदों पर सीधी नियुक्ति होनी है.
बिहार की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया है. इनमें से 68360 पद सीधी नियुक्ति से भरे जायेंगे जबकि 7183 अन्य पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती होगी. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि प्रशिक्षण तथा अन्य आधारभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता के आधार पर सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जा रही है.
सर्वाधिक 35774 सिपाही एवं समकक्ष पदों पर बहाली
एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सीधी नियुक्ति से भरे जाने वाले पदों में सर्वाधिक 35774 पद सिपाही एवं समकक्ष के हैं. इसके साथ ही एएसआइ एवं समकक्ष के 23653, चालक सिपाही के 8927 और डीएसपी के छह पदों पर सीधी नियुक्ति होनी है. इसके लिए बीपीएससी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को अनुशंसाएं आदि भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
बिहार में प्रति लाख स्वीकृत पद 183.65 व कार्यरत बल 86.12 हुआ
आबादी के मुकाबले बिहार में स्वीकृत एवं उपलब्ध पुलिसकर्मियों की संख्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़ों में भी अंतर दिख रहा है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसी ब्यूरो ऑफ पब्लिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने जनवरी 2022 तक बिहार में प्रति लाख जनसंख्या पर स्वीकृत बल 115.08 तथा कार्यरत बल 75.16 बताया है.
ब्यूरो के ही मुताबिक अक्तूबर 2021 तक बिहार पुलिस में कुल स्वीकृत पद 1,42,872 एवं कुल कार्यरत बल 93313 था. लेकिन, फरवरी 2023 तक के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक बिहार पुलिस में कुल स्वीकृत पद 2,28,014 जबकि कुल कार्यरत बल 1,06,916 हो गयी है. फलस्वरूप वर्तमान में प्रति लाख जनसंख्या पर बिहार पुलिस में कुल स्वीकृत पदों की संख्या बढ़ कर 183.65 जबकि कार्यरत बल की संख्या 86.12 हो गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पद सृजन एवं नियुक्ति की कार्रवाई होने से कार्यरत व स्वीकृत बल में गुणात्मक वृद्धि हुई है.
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आयेंगे पटना, नवादा-सासाराम में रैली की तैयारी तेज