15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: आठ साल बाद भी नहीं निकला BSSC का अंतिम रिजल्ट, 28 तक नहीं आने पर आंदोलन करेंगे छात्र

Sarkari Naukri: 25 दिसंबर, 2020 को मुख्य परीक्षा ली गयी. इसमें लगभग 63 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. 25 फरवरी, 2021 को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर लगभग 52 हजार परीक्षार्थियों को आगे के चरण के लिए सफल घोषित किया गया.

पटना. बीएसएससी द्वारा ली गयी प्रथम इंटर स्तरीय नियुक्ति परीक्षा की प्रक्रिया आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई है और अंतिम रिजल्ट काप्रकाशन नहीं हुआ है. इससे छात्रों में आक्रोश है और यदि 28 तक इसका रिजल्ट नहीं निकला, तो वे आंदोलन करेंगे. विदित हो कि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा के अंतर्गत 13120 पदों पर नियुक्ति के लिए जून, 2014 में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन इसे रद्द करके फिर एक सितंबर, 2014 को विज्ञापन निकाला गया था.

जानें मुख्य बातें

प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की पीटी पहली बार 29 जनवरी, 2017 से पांच फरवरी, 2017 तक चार चरणों में होनी थी, लेकिन, पेपर लीक के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गयी. इसमें बीएसएससी के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम और सुधीर कुमार सहित कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. दोबारा पीटी दिसंबर, 2018 में चार चरणों में हुई. 14 फरवरी, 2020 को इसका रिजल्ट प्रकाशित हुआ.

2020 में हुई थी मुख्य परीक्षा

25 दिसंबर, 2020 को मुख्य परीक्षा ली गयी. इसमें लगभग 63 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. 25 फरवरी, 2021 को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर लगभग 52 हजार परीक्षार्थियों को आगे के चरण के लिए सफल घोषित किया गया. 13 जुलाई से 13 अगस्त 2021 तक टंकण, आशुलिपि व शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गयी. 19 सितंबर को 1218 नये अभ्यर्थियों का फिर से पीटी रिजल्ट दिया गया और 18 अक्तूबर को इन लोगों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी व 23 अक्तूबर को रिजल्ट प्रकाशित किया गया, जिसमें 727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.

Also Read: पटना बीआईटी में बीटेक, एमटेक, बीसीए के लिए 30 जून तक करें आवेदन, एमबीए के लिए तीन तक एप्लीकेशन
हजारों परीक्षार्थी कर रहे फाइनल रिजल्ट का इंतजार

15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021 तक काउंसेलिंग हुई. नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट के मुद्दे पर पटना हाइकोर्ट मे केस चल रहा था. बाद में पीटिशनर ने केस वापस ले लिया और सरकार ने न्यू नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट को मान्य करने के लिए 2013-14 की आय के आधार पर न्यू नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों के लिए नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट बनाने का दिशा-निर्देश दिया. 14 जून तक ऐसे अभ्यर्थियों को नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने और 20 जून तक आयोग को स्पीड पोस्ट करने का समय दिया गया. अब हजारों परीक्षार्थी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें