25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1113 अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

बिहार के उच्च विद्यालयों में अभी केवल 3144 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं, जबकि इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के लिए स्वीकृत पद 4257 हैं. इसके हिसाब से अतिथि शिक्षकों के 1113 पद रिक्त हैं.

बिहार के सभी जिलों के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1113 अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जायेंगी. यह नियुक्तियां अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विषय में की जानी हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश सोमवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिया है.

अतिथि शिक्षकों के 1113 पद रिक्त

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के उच्च विद्यालयों में अभी केवल 3144 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं, जबकि इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के लिए स्वीकृत पद 4257 हैं. इसके हिसाब से अतिथि शिक्षकों के 1113 पद रिक्त हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने साफ कर दिया है कि बताये गये विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की नियमानुसार और पहले जारी किये गये संकल्प के अनुसार नियुक्तियां करे.

एक अरसे से अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के पद खाली

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने साथ ही यह भी कहा है कि किसी भी परिस्थिति में प्रत्येक जिले में उपलब्ध रिक्ति से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवा नहीं ली जानी है. प्रदेश के उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक अरसे से अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के पद खाली हैं. छठवें चरण में संबंधित विषयों में समुचित पद नहीं भरे जा सके. इसलिए इन विषयों की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है. लिहाजा शिक्षा विभाग को यह दिशा निर्देश जारी करने पड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें