कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार में सरकारी नौकरी की भर्तियां निकली है. दरअसल, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दो पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. विभाग ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर पद के लिए करीब 6338 पदों पर रिक्तियां निकाली है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई है. वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है.
जानकारी के अनुसार बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ( Bihar Technical Service Commission, BTSC) द्वारा जनरल मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. दोनों पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 मई तक भरा जा सकता है. विभाग द्वारा इन पदों पर सीधी नियुक्ति की जा सकती है.
मार्क्स और एक्सपीरियंस के आधार पर नियुक्ति– बताया जा रहा है कि दोनों पदों पर अभ्यर्थियों के मार्क्स और एक्सपीरियंस के आधार पर नियुक्ति होगी. आवेदक btsc.bih.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर वैकेंसी – विभाग की ओर से कुल 6338 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें 3706 स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और 2632 जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हेल्थ विभाग ने कोरोना के कहर को देखते हुए इन पदों पर वैकेंसी निकालने की बात कही है.
योग्यता – हेल्थ विभाग की ओर से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर जनरल मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली गई हैं, जिनमें अधिकतम उम्र 37 साल(जनरल कैटेगरी, मेल) और 40 साल (जनरल कैटेगरी, फीमेल है). दोनों पदों के लिए एमबीबीएस की डिग्री (मान्यता प्राप्त कॉलेज/विवि) और पीजी की डिग्री अनिवार्य है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दो पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Avinish Kumar Mishra