Sarkari Naukri: बिहार में राजस्व विभाग में 744 पदों पर होगी बहाली, इस तारीख से पहले जरूर कर लें आवेदन

‍‍‍Bihar में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर विशेष सर्वेक्षण लिपिक का नियोजन होगा. राज्य में 744 पदों पर नियोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 16 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 9:33 PM

‍‍‍Bihar में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर विशेष सर्वेक्षण लिपिक का नियोजन होगा. राज्य में 744 पदों पर नियोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 16 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि दी गयी है. इसके बाद चार दिन तक रेक्टिफिकेशन विंडो खुला रहेगा, जिस पर अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. इसमें नये अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे.

इंटर से लेकर इंजीनियर तक कर सकते हैं आवेदन

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष सर्वेक्षण लिपिक का कार्यकाल एक साल के लिए होगा. अभी 31 मार्च 2024 तक के लिए नियोजन होगा. आवश्यकता पड़ने पर अवधि बढ़ायी जा सकती है. 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय निर्धारित किया गया है, जबकि न्यूनतम योग्यता स्नातक है. हालांकि मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है, जिसमें मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर के अंकों की गिनती की जायेगी. एक जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे. वहीं, अधिकतम आयु सीता अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 42 वर्ष निर्धारित है.

आवेदन के पहले करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अभ्यर्थी को आवेदन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. विभागीय वेबसाइट (https://state.bihar.gov.in/lrc) पर लॉगइन करने के बाद नियोजन से संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल व इमेल पर आइडी व पासवर्ड प्राप्त होगा. इसी आइडी व पासवर्ड के आधार पर अभ्यर्थी अपना पर्सपल डिटेल, एजुकेशनल डिटेल, फोटो, सिगनेचरव डॉक्युमेंट अपलोड करेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आश्वस्त हो लेंगे कि उनके द्वारा सभी आवश्यक सूचनाएं दर्ज कर दी गयी है. साथ ही उसका प्रिंट निकालकर भी अपने पास सुरक्षित रख लेंगे.

Next Article

Exit mobile version