20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग में कई पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग गव्य विकास के अंतर्गत डेयरी फिल्ड ऑफिसर/ डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के 40 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बीएसआरटीसी काउंसेलिंग आयोजित करेगी.

बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग गव्य विकास के अंतर्गत डेयरी फिल्ड ऑफिसर/ डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के 40 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बीएसआरटीसी काउंसेलिंग आयोजित करेगी. इसके लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा, जो दो जून तक लिया जायेगा.

आवेदन के लिए होना चाहिए कार्य अनुभव

आवेदन के लिए आइडीडी के साथ कृषि एवं डेयरी क्षेत्र के किसी पद पर दो वर्षों तक काम करने का अनुभव होना चाहिए. चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तकनीकी शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के लिए 65 अंक, बिहार सरकार के विभागों में अनुभव व संविदा पर कार्यानुभव के लिए 25 अंक और बिहार राज्य में अवस्थित तकनीकी महाविद्यालय और संस्थानों से उतीर्ण तकनीकी योग्यताधारियों के लिए 10 अंक निर्धारित है.

आवेदन शुल्क

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.

  • वेतनमान

  • अपुनरीक्षित वेतनमान 5000-8000

  • पुनरीक्षित वेतनमान-9,300-34,800

  • ग्रेड पे- 4200, लेवल 6

  • श्रेणीवार रिक्तियां

  • अनारक्षित- 13

  • इडब्ल्यूएस-3

  • अनुसूचित जाति -12

  • अनुसूचित जनजाति -1

  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 7

  • पिछड़ा वर्ग -2

  • पिछड़े वर्ग की महिला – 2

  • कुल- 40

  • आयु सीमा

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 01.08.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 37वर्ष

  • अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम 40 वर्ष

  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष / महिला ) के लिए अधिकतम 42 वर्ष

Also Read: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खास खबर, BPSC 1.78 लाख पदों पर करेगा भर्ती, जानिए कहां कितने पद रिक्त

  • आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक पासपोर्ट साइज फोटो

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की हस्ताक्षर

  • अभ्यर्थी की 10वीं और 12वीं की मार्कसीट

  • आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल कॉपी

  • आवेदक की आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी

  • विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें