Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, विभिन्न स्तर के 4568 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार के जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत विभाग ने विभिन्न स्तर के रिक्त 4568 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अस्पतालों में विभिन्न स्तर के रिक्त 4568 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें कुछ नियुक्तियां बिहार तकनीकी चयन आयोग से और कुछ नियुक्तियां बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जानी है. विभाग की कोशिश है कि आयोग द्वारा इनकी नियुक्ति की अनुशंसा जल्द प्राप्त हो जाये. अगस्त तक बहाली प्रकिया पूरी कर लेने का टारगेट है.
कर्मचारियों की कमी पूरी करने का स्वास्थ्य विभाग कर रहा प्रयास
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन-60 और मिशन परिवर्तन के तहत अस्पतालों की दशा को सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. ताकि जिले में ही लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसमें 1539 पदों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग करने वाले शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट) के 1096 पदों पर बहाली हो रही है. अस्पतालों में एक्स-रे की जांच के लिए 803 पदों पर एक्स-रे तकनीशियनों की नियुक्ति की जा रही है. हृदय रोगियों की जांच के लिए 163 पदों पर इसीजी तकनीशियनों की भी बहाली की जा रही है. इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में 967 लिपिकों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार कर्मचारी चयन आयोग को विज्ञापन जारी करने का प्रस्ताव भेज दिया है.
किस पद पर कितनी नियुक्ति
-
पद – संख्या
-
लिपिक – 967
-
इसीजी तकनीशियन – 163
-
एक्स-रे तकनीशियन – 803
-
ओटी सहायक – 1096
-
फार्मासिस्ट – 1539