Loading election data...

Sarkari Naukri: बिहार में 46 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी

Sarkari Naukri: शिक्षा विभाग के दोनों निदेशालयों प्राथमिक और माध्यमिक निदेशालयों की तरफ से अलग-अलग अधियाचना तैयार की गयी है. प्राथमिक निदेशालय ने 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक और माध्यमिक निदेशालय ने छह हजार से अधिक प्रधानाध्यापक को प्रस्ताव तैयार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 10:30 AM

Sarkari Naukri: 46 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को इसको हरी झंडी दी. अधियाचना का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग के जरिये बिहार लोक सेवा आयोग जायेगा. ये पूरी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जायेगी.

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के दोनों निदेशालयों प्राथमिक और माध्यमिक निदेशालयों की तरफ से अलग-अलग अधियाचना तैयार की गयी है. दरअसल प्राथमिक निदेशालय ने 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक और माध्यमिक निदेशालय ने छह हजार से अधिक प्रधानाध्यापक को प्रस्ताव तैयार किया है.

बीपीएससी जनवरी में जारी करेगा विज्ञापन

उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक बिहार लोक सेवा आयोग इन दोनों नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा. ये दोनों नियुक्तियां परीक्षा के जरिये ली जायेगी. हालांकि साक्षात्कार नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों के पद वर्षों से खाली है. पद भर जाने से पढ़ाई की गुणवतत्ता और स्कूल प्रशासन दुरुस्त हो सकेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार कृषि सेवा कोटि-1 का रिजल्ट जारी, 235 पदों के लिए 231 अभ्यार्थी सफल

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version