बिहार: अग्निवीर बहाली को लेकर महिलाओं ने लगाई दौड़, 1600 मीटर की रेस की पूरी, देखें तस्वीरें
Agniveer Army Female Recruitment: बिहार की राजधानी पटना में अग्निवीर बहाली को लेकर महिलाओं ने 1600 मीटर की रेस पूरी की है. इसमें 18 जिलों के अभ्यर्थी शामिल रही. अग्नीवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए 450 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई है
बिहार की राजधानी पटना में अग्निवीर बहाली को लेकर महिलाओं ने 1600 मीटर की रेस में हिस्सा लिया है. इसमें 18 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुई.
अग्नीवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए 450 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई है. कड़ी सुरक्षा के बीच महिला अभर्यर्थियों की दौड़ हुई है.
दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की परीक्षा दी है. दौड़ सहित अन्य टेस्ट में इनके पास हो जाने के बाद इनकी मेडिकल जांच की जाएगी.
मेडिकल जांच में 48 प्रतिशत का चयन किया गया है. महिला अभ्यर्थियों ने इस दौरान पूरी उत्साह और हौसले को दिखाया है.
क्रमबद्ध तरीके से महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पूरा किया गया है. फिजिकल टेस्ट के दौरान महिलाओं का सेना में भर्ती होने का जज्बा साफ तौर पर देखा जा सकता है.
महिला अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत को दौड़ के दौरान साफ तौर पर देखा जा सकता था. फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद महिला अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए सैनिक अस्पताल में महिला चिकित्सक की ओर से मेडिकल जांच किया जाएगा.
अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए रविवार को कटिहार भर्ती कार्यालय के तहत 12 जिले और मुजफ्फरपुर के तहत 18 जिले और झारखंड की महिला अभ्यर्थी भर्ती रैली का हिस्सा बनेगी.
महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर रैली स्थल पर सिविल स्थल पर महिला पुलिस की तैनाती की गई थी. सुबह तीन बजे से ही महिला सेना पुलिस भर्ती की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गई थी.
महिला अभ्यर्थियों ने पूरे हौसले और जज्बे के साथ 1600 मीटर की रेस में हिस्सा लिया है.